✍
हिमा दास के साथ भेदभाव क्यों
![]() |
Hima Das
wins fifth gold Medal
|
तुलना
करने का उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं होता है बल्कि कई बार हम अपनी बात को
समझाने के लिए उदाहरण की तरह उस तुलना को प्रस्तुत करते हैं। बात 2012
की
है लंदन ओलंपिक में साइना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता था और सचिन तेंदुलकर ने
प्रसन्न होकर साइना नेहवाल को बीएमडब्ल्यू कार भेंट की थी। उस समय मैँ सोशल मीडिया
पर बहुत कम लिखा करता था और पहली बार मैंने कोई लंबा लेख लिखा था जो इस विषय पर
था। मैंने पीटी उषा के लिए भी सोचने को कहा था।
कारण
यह था कि उस वक्त पीटी उषा 20 लाख बच्चों के लिए
स्कूल खोल रही थी जबकि सचिन तेंदुलकर अपने रहने के लिए उत्तराखंड के मसूरी में
मुफ्त की जमीन तलाश रहे थे। मेरा विचार यह था कि सचिन तेंदुलकर अरबपति होकर कभी
अपनी करोड़ों की फरारी गाड़ी के लिए सरकार से टैक्स पर छूट मांगते हैं, कभी मुफ्त की जमीन चाहते
हैं जो उन्हें मिली भी। लेकिन साइन नेहवाल कोई गरीब लड़की नहीं है जिन्हें
बीएमडब्ल्यू दी जाय क्योंकि वो आज नहीं तो कल यह खुद हासिल कर सकती है जैसे कि वह
आज करोड़पति है ही। सचिन अगर चाहते तो इतनी ही राशि मे चार साइना नेहवाल और तैयार
कर सकते थे।
मेरी
उस पोस्ट पर लोग ऐसे टूट पड़े कि मुझे अपनी पहली ही पोस्ट डिलीट करनी पड़ी थी
क्योंकि उस वक्त मुझे जवाब देना भी ठीक से नहीं आता था। मैं आज भी मानता हूं कि
सचिन तेंदुलकर, साइन
नेहवाल, सानिया
मिर्जा या कोई भी इंसान जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ दिया हो उनकी आलोचना नहीं
हो सकती है और न ही तुलना। वे देश की धरोहर और देश का गौरव होते हैं। मगर हिमादास
की जो पारिवारिक हालात है उसको मध्य नजर रखते हुए उन्होंने अपने हिस्से का पैसा भी
बाढ़ पीड़ितों को दान किया हो ऐसा करने के लिये जिस साहस की जरूरत होती है वह हर
किसी के बस की बात नहीं।
पांचवा गोल्ड मेडल जीतने के
लिये हिमादास को फिर एकबार बधाई। #साहिल कुमार
प्रिय दोस्तों अगर आप और भी
अच्छे अच्छे पोस्ट पढ़ना चाहते हो मेरे इस blog के link पर click करके और जानकारी प्राप्त कर
सकते हैं। धन्यवाद
अपील:- प्रिय दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो या आप हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर
पोपुलर बनाना चाहते हो तो इसे नीचे दिए बटनों। आपको यह
जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें । अगर अच्छी लगी तो Like और Share जरुर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए हमसे जुड़ने के
लिए आप हमें फॉलो करें धन्यवाद ।
0 comments:
Post a Comment