✍
99 प्रतिशत हार्ट ब्लॉकेज को भी
99 प्रतिशत हार्ट ब्लॉकेज को भी
रिमूव कर देता है
पीपल का पत्ता
हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़
का बहुत महत्व होता है। इसे न केवल धर्म संसार से जोड़ा गया है, बल्कि
वनस्पति विज्ञान और आयुर्वेद के अनुसार भी पीपल का पेड़ कई तरह से फायदेमंद माना
गया है।
पीपल के पेड़
को इन नामों जाना जाता हैं:- (अंग्रेज़ी: सैकरेड
फिग, संस्कृत:अश्वत्थ)
![]() |
Peepal tree leaf benefits in hindi |
हार्ट (Heart) ब्लॉकेज को रिमूव करने के लिए यह करे काम
पीपल के
15 पत्ते लें जो कोमल गुलाबी कोंपले न हों, बल्कि पत्ते हरे, कोमल व
भली प्रकार विकसित हों. प्रत्येक का ऊपर व नीचे का कुछ भाग कैंची से काटकर अलग कर
दें.
पत्ते का बीच का भाग
पानी से साफ कर ले, इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आँच पर पकने दें.
जब पानी उबलकर एक तिहाई रह जाए तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे उसे
ठंडे स्थान पर रख दें, दवा तैयार.
सकती हैं. इस काढ़े
की तीन खुराके बनाकर प्रत्येक तीन घंटे बाद प्रातः हार्ट अटैक के के बाद कुछ समय
हो जाने के पश्चात. लगातार पंद्रह दिन तक इसे लेने से हृदय पुनः स्वस्थ हो जाता है
और फिर दिल का, दौरा पड़ने की संभावना नहीं रहती दिल के रोगी इस
नुस्खे को एक बार प्रयोग। अवश्य करें।
heart attack blockage treatment |
1. पीपल के पत्ते में दिल को बल और शांति देने
की अद्भुत क्षमता है.
2. इस पीपल के काढ़े
की तीन खुराकें सवेरे 8 बजे, 11 बजे व 2 बजे ली जा सकती हैं
3. खुराक लेने से
पहले पेट एक दम खाली नहीं होना चाहिए, बल्कि सुपाच्य व
हल्का नाश्ता करने के बाद ही लें
4. प्रयोगकाल में
तली चीजें चावल आदि न लें,
नमक, चिकनाई का प्रयोग बंद
कर दें
6. अनार, पपीता, आंवला, बथुआ, लहसुन, मैथी दाना, सेब का मुरब्बा, मौसंबी, रात में भिगोए काले
चने,किशमिश, गुग्गुल, दही, छाछ आदि ले.
अपील:- प्रिय दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो या आप हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर
पोपुलर बनाना चाहते हो तो इसे नीचे दिए बटनों। आपको यह
जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें । अगर अच्छी लगी तो Like और Share जरुर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए हमसे जुड़ने के
लिए आप हमें फॉलो करें धन्यवाद ।
0 comments:
Post a Comment