✍
अमरूद खाने के रामबाण ये 6 फायदे आपको चौंकने पर मजबूर कर देंगे
![]() |
Guava (अमरूद) |
99 % लोग अमरुद को सही तरीके से नहीं खाते है
अमरूद की तासीर ठंडी
होती है. ये पेट की बहुत सी बीमारियों को दूर करने का रामबाण इलाज है. अमरूद के
सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है.
अमरूद हमारे देश का
एक प्रमुख फल है. हल्के हरे रंग का अमरूद खाने में मीठा होता है. इसके अंदर
सौकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे बीज होते हैं. अमरूद बेहद आसानी से मिल जाने वाला
फल है. लोग घरों में भी इसका पेड़ लगाते हैं. पर बेहद सामान्य फल होने के कारण
ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि ये स्वास्थ्य के लिहाज से कितना
फायदेमंद होता है.
अमरूद की तासीर ठंडी
होती है. ये पेट की बहुत सी बीमारियों को दूर करने का रामबाण इलाज है. अमरूद के
सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है. इसके बीजों का सेवन करना भी स्वास्थ्य के
लिए बहुत फायदेमंद होता है. अमरूद में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा होती है
जिससे अनेक बीमारियों में फायदा होता है.
1. अमरूद को काले नमक के साथ खाने से पाचन संबंधी
समस्या दूर हो जाती है. पाचन क्रिया के लिए ये बेहतरीन फल है.
2. अगर आपके बच्चों के पेट में कीड़े पड़ गए हैं तो अमरूद का सेवन करना उनके लिए फायदेमंद होगा.
3. अमरूद की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर
आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे और सूजन कम हो जाती है.
4. अगर आपको कब्ज की समस्या है तो सुबह खाली पेट पका हुआ अमरूद खाना फायदेमंद रहता
है.
5. अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो अमरूद की
कोमल पत्तियों को चबाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इसके अलावा इसे चबाने से दांतों
का दर्द भी कम हो जाता है.
6. अगर किसी को पित्त की समस्या हो जाए तो उसके लिए
भी अमरूद का सेवन करना फायदेमंद होता है.
मुंह के छालों को समाप्त कर देता है
अगर आप मुंह के छालों से परेशान रहते हैं तो आप
अमरूद के पत्तों से इलाज कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अमरूद के ताजा पत्तों
को एक दो दिन मुंह में रखकर चबाना होता है। इससे मुंह के छाले समाप्त हो जाते हैं।
मलेरिया में लाभदायक
अगर आप को मलेरिया हो गया है और बुखार तेज है तो
आप इसका उपाय अमरूद से कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक पका हुआ अमरूद बुखार होने पर
खाना है। इससे मलेरिया का बुखार जड से ही समाप्त हो जाता है।
पेट का आफरा दूर करता है
अगर आप के पेट में भारी पन रहता है तो आप एक पके
हुए अमरूद में सौंठ कालिमिर्च और सेंधानमक डालकर खाएं। इससे पाचनक्रिया मजबूत होती
है। हमेशा ध्यान रखें कि अमरूद को कभी भी खालीपेट नहीं खाएं और ना ही भोजन से पहले
खाएं। इसे हमेशा भोजन करने के बाद ही खाना चाहिए।
अमरूद को पूरा खाना क्यों जरूरी है
आपने अक्सर बुजुर्ग लोगों के मुंह से सुना होगा
कि एक आदमी को एक अमरूद पूरा ही खाना चाहिए। अगर अमरूद केा काटकर एक दो भाग खाए
जाते हैं तो पेट में दर्द होने की संभावना होती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक
अमरूद में बहुत सारे बीज होते हैं लेकिन इसमें एक ऐसा बीज होता है जो इस पूरे
अमरूद को पेट में जाने के बाद पचा देता है। अब अगर आपने एक अमरूद को चार भागों में
काट लिया और चार लोगों ने अलग अलग खा लिया तो वो बीज किसके पेट में जाएगा यह पता
लगाना मुश्किल होता है। इसलिए हमेशा पूरा अमरूद खाएं।
Appeal: - Dear friends, if you have enjoyed this post or you want to make
Hindi language popular on the internet then please do it Like and share with the buttons below so that more
and more people can read this post. A relative needs this and if someone gets
help from this treatment then thank you for that.
0 comments:
Post a Comment